नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत अप्रत्यक्ष कर इसके लागू होने के बाद से पिछले कुछ वर्षों में काफी कम हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के तहत औसत कर 15.8 फीसदी था, जो जीएसटी के तहत घटकर 11.3 फीसदी हो गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जीएसटी वर्गीकरण और कराधान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सदन को बताया कि जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद से पिछले कुछ वर्षों में अप्रत्यक्ष कर में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा, “पहले रोजमर्रा की वस्तुओं पर 15.8 फीसदी कर लगाया जाता था। अब जीएसटी के तहत दरें घटकर 11.3 फीसदी हो गई है।” सीतारमण ने कहा कि जीएसटी के तहत एक भी वस्तु पर कर नहीं बढ़ा है, बल्कि कई वस्तुओं पर कर कम हुआ है।
सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद् में राज्य सरकारों के वित्त मंत्री एक साथ बैठकर निर्णय लेते हैं। जीएसटी परिषद में प्रत्येक वित्त मंत्री के लिए मैं यह कहना चाहूंगी कि उन्होंने प्रत्येक मद पर विस्तार से विचार किया है कि कहां दरों में कमी की जा सकती है। उन्होंने सदन को बताया कि प्रत्येक राज्य का प्रत्येक वित्त मंत्री अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है ताकि जीएसटी को सरल बनाया जा सके।