spot_img
HomelatestSiliguri : फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग से ठगे सोने के आभूषण

Siliguri : फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग से ठगे सोने के आभूषण

सिलीगुड़ी : (Siliguri) नकली पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग को ठगने का मामला रविवार को बागडोगरा के बुरीबालासन इलाके से सामने आई है। बदमाशों ने एक बुजुर्ग के सोने की चेन और अंगुठी ठगी की है।

पीड़ित बुजुर्ग आशुतोष बोस (elderly Ashutosh Bose) ने बताया कि सुबह वह घर के सामने बैठा था, तभी दो बाइक उनके सामने आकर रुकी। जिसमें चार लोग सवार थे। वे सभी उनके पास आकर खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे। हालांकि उसने कोई वर्दी नहीं पहनी थी। उन्होंने अपना आई कार्ड दिखाते हुए बोला कि हम स्पेशल चेकिंग अभियान पर है और जो लोग सोने की चीजें पहन रखे है, उन्हें हम जागरूक करते है। इतना कहकर उन्होंने मुझे चेन और अंगूठी खोलकर रुमाल में रखने को कहा और मैंने खोलकर रख दिया। इसके बाद उन्होंने रुमाल की चेकिंग के बाद मुझे वापस लौटा दिया। उसके बाद वे सभी चले गए। जब में थोड़ी देर बाद रुमाल खोलकर देखा तो चेन और अंगुठी की जगह बालू था। तब जाकर मुझे पता चला कि मैं ठगी का शिकार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों और परिवार को बताया। घटना की सूचना पाकर बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बुजुर्ग का शिकायत दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर