spot_img
HomeBilaspurBilaspur : बिलासपुर में महापौर उम्मीदवार काे बाहरी कहे जाने पर किया...

Bilaspur : बिलासपुर में महापौर उम्मीदवार काे बाहरी कहे जाने पर किया पलटवार, कहा कांग्रेस मुद्दा विहीन, अपनी हार से बौखलाकर कुछ भी बोल रहे हैं : सीएम साय

बिलासपुर: (Bilaspur)नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र में पहुंचे। जिनके साथ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल और धर्मजीत सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री तय समय से थोड़ा देरी से पहुंचे लेकिन आते ही कांग्रेस पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए भाजपा पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अपनी पार्टी की उम्मीदवार पूजा विधानी के जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में सरकार बनाई है, अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना पड़ेगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को घोटाले बाज करार दिया।

उन्हाेंने कहा कि भूपेश बघेल के सरकार ने लोगों को ठग के वोट ले लिया। वहीं प्रदेश में अपराध बढ़ गए, शराब में कोयला में और महादेव सट्टा के नाम पर भी घोटाला किया। उन्होंने 2023 की तरह कांग्रेस को मजा चखाने का आह्वाहन किया। इसके साथ ही ये कहा मोदी की गारंटी के काम सांय सांय होता है। महतारी वंदन के पैसे मिला गया। एक वादा और पूरा किए है भूमिहीन मजदूर के लिए 10 दिन के अंतर की राशि मिल जाएगी। ये बात दोहराई कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरा होने के गारंटी है। अपने घोषणा पत्र को दोहराते हुए कहा हमारी सरकार में नजूल की जमीन में सरकार नया कानून बनाकर, मालिकाना हक देने वाली है। टैक्स में छूट, पुराना छूट बिना ब्याज के जमा पटा कर सकेंगे।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए महापौर उम्मीदवार के विपक्ष के बाहरी उम्मीदवार कहे जाने के सवाल पर कहा कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है, अपनी हार से इतना बौखलाए हुए हैं, कुछ भी बोल रहे हैं। विपक्ष इतना कमजोर हो गई है, उनको न कही प्रत्याशी ठीक से मिल प रहे हैं, न ही ठीक से फार्म भरवा पा रहे हैं। अपनी हार से इतना बौखलाए हुए हैं, कुछ भी बोल रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर