नई दिल्ली: (New Delhi)हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शु्क्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बावजूद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में लगातार तीसरा दिन गिरावट रहा। इस तरह कारोबारी सप्ताह का समापन नकारात्मक दायरे में हुआ।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज का सेंसेक्स 197.97 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 77,860.19 पर बंद हुआ है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.40 अंक यानी 0.18 फीसदी फिसलकर 23,559.95 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर में तेजी दिखी, जबकि 17 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, निफ्टी के 28 शेयरों में तेजी और 23 शेयरों में गिरावट रही।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से आईटीसी के शेयर में दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावरग्रिड के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, टाटा स्टील के शेयर में चार फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई। भारती एयरटेल का शेयर भी 4 फीसदी की उछाल दर्ज करने में सफल रहा। इसके अलावा जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि बीएसई का सेंसेक्स एक दिन पहले गुरुवार को 213.12 अंक टूटकर 78,058.16 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 92.95 अंक फिसलकर 23,603.35 अंक पर बंद हुआ था।