spot_img
HomelatestLucknow : मोनीरुल, दक्ष, अंश, पीयूष और निखिल ने दिखाया मुक्कों का...

Lucknow : मोनीरुल, दक्ष, अंश, पीयूष और निखिल ने दिखाया मुक्कों का दम, जीते स्वर्ण पदक

लखनऊ: (Lucknow)समन्वय लखनऊ जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग हाल में रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें जूनियर, सीनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ और क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के समन्वय से आयोजित चैंपियनशिप में जूनियर बालक वर्ग में मोनीरुल इस्लाम, दक्ष गोपाल और अंश चौहान ने अपने-अपने भार वर्ग में चैंपियन बनकर स्वर्ण पदक जीते।

सीनियर वर्ग में पीयूष शर्मा और निखिल तिवारी ने भी दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा सब जूनियर बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने भी अपनी मुक्केबाजी से सबको प्रभावित किया।

फाइनल परिणाम इस प्रकार हैं

  • जूनियर बालक वर्ग
    44-46 किग्रा में माडर्न अकादमी के मोनीरुल इस्लाम ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के प्रांजल गुप्ता को, 46-48 किग्रा में चैंपियंस बॉक्सिंग अकादमी-सीबीए के दक्ष गोपाल ने माडर्न अकादमी के कृष्ण यादव को, 48-50 किग्रा में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अंश चौहान ने माडर्न अकादमी के मो. शोएब को और 50-52 किग्रा में चैंपियंस बॉक्सिंग अकादमी-सीबीए के करन पटेल ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के प्रद्युम्न सिंह को हराकर स्वर्ण जीते
  • सीनियर पुरुष वर्ग
    55-60 किग्रा में किड फिट स्पोर्ट्स फिटनेस जोन-केएफएसएफजेड के पीयूष शर्मा ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अमन सिंह को एवं 70-75 किग्रा में केएफएसएफजेड के निखिल तिवारी ने कॉम्बैट फाइट क्लब -सीएफसी के आशुतोष यादव को हराकर स्वर्ण पदक जीत
  • सब जूनियर बालक वर्ग
    57-60 किग्रा में सेंट जोसेफ के अथर्व मिश्रा ने माडर्न अकादमी के दिव्यांश श्रीवास्तव को, 22-24 किग्रा में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कौटिल्य धानुक ने माडर्न अकादमी के सिद्धार्थ मिश्रा को व 60-63 किग्रा में एलपीसी-विनम्र खंड के नितेश ने अपने ही स्कूल के आर्यन को हराकर स्वर्ण पदक जीते। 50-52 किग्रा में सेंट मैरी के गौरव गुप्ता ने सीएमएस आनंद नगर के मो. माहेद को, 52-54 किग्रा में सीएफसी के लक्ष्य शुक्ला ने सीएमएस आनंद नगर के यश प्रताप सिंह को और 54-57 किग्रा में माडर्न अकादमी के कार्तिकेय यादव ने सेंट जोसेफ के आरुष तिवारी को एवं 36-38 किग्रा में सीएमएस आनंद नगर के सम्यक सिंह ने एलपीसी- विनम्र खंड के धीरेंद्र को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर