spot_img
Homecrime newsMumbai : रजिस्टार कार्यकाल अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार,सब रजिस्टार पर मामला दर्ज

Mumbai : रजिस्टार कार्यकाल अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार,सब रजिस्टार पर मामला दर्ज

मुंबई : (Mumbai) राज्य में कोंकण संभाग में सिंधुदुर्ग जिला के मालवण में रजिस्टार कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक श्रीमती उर्मिला उमेश यादव (Office Superintendent Mrs. Urmila Umesh Yadav) को कल 4फरवरी 2025को 33हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सिंधुदुर्ग एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया है।जबकि मुख्य आरोपी जिला सब रजिस्टार भानुदास सांगले पर भी रिश्वत लेने हेतू प्रेरित करने पर मामला दर्ज किया गया है हैं।

ठाणे स्थित एंटीकरप्शन ब्यूरो की ओर से आज बताया गया है कि इस मामले में शिकायतकर्ता स्वामी समर्थ हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड रेवताले मालवण है। बताया जाता है सोसाइटी की भूमि हस्तानांतरण आदेश के अनुसार भी को सिंधुदुर्ग हाउसिंग सोसाइटी के नाम पर स्थानांतरित करने के लिए आरोपी उप पंजीयक वर्ग 1 के 56वर्षीय माणिक भानुदास सांगले की ओर से पचास हजार रुपए की मांग की गई थी।इसके बाद 10जनवरी 2025 सिंधुदुर्ग एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत की गई थी ।

इसके उपरांत 16जनवरी 2025को मिली शिकायत के अनुसार मजिस्ट्रेट के समक्ष किए गए सत्यापन में आरोपी जिला सब रजिस्टार भानुदास द्वारा 40हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इस घटना के बाद कल 4फरवरी को दोनों आरोपियों ने आपसी सहमति के बाद रिश्वत की राशि 33हजार रुपए मांगी थी। इस दौरान आरोपी जिला सब रजिस्टार माणिक भानुदास सांगले ने रिश्वत लेने के लिए सहयोगी श्रीमती उर्मिला को कहा था।इसके बाद आरोपी जिला कार्यालय अधीक्षक श्रीमती उर्मिला यादव को 4फरवरी 2025को 33हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ब्यूरो अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।जबकि मुख्य आरोपी जिला सब रजिस्टार माणिक भानुदास सांगले पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही सिंधुदुर्ग ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक अरुण पवार के मार्ग दर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुदस्सर पटेल के देखरेख में की गई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर