spot_img
HomeBusinessBusinessHaridwar : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पतंजलि करेगा 1600 करोड़...

Haridwar : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पतंजलि करेगा 1600 करोड़ का निवेश, 3000 को मिलेगा रोजगार

हरिद्वार 🙁 Haridwar)उद्योग जगत में तेजी से विस्तार कर रहे पतंजलि समूह ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विस्तार की नई योजना बनाई है। इस संबंध में पतंजलि समूह के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने मंगलवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के अधिकारियों से पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की।

प्रस्तावित पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में एक अत्याधुनिक डेयरी प्लांट और औद्योगिक प्रमोशन हब स्थापित किया जाएगा। इससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से प्रारंभ की जाएगी और कार्यशील होने पर यहां 3,000 से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘इन्वेस्ट यूपी’ मिशन के दृष्टिगत तैयार की गई है। पतंजलि ग्रुप यमुना एक्सप्रेस वे पर पहले से ही एक औद्योगिक पार्क विकसित कर रहा है, जिसमें छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों को सब-लीज के माध्यम से औद्योगिक स्पेस उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रस्तावित फूड एंड हर्बल पार्क इस पहल को और मजबूती देगा, जिससे एफएमसीजी, आयुर्वेद, डेयरी और हर्बल उद्योगों को स्थापित और विकसित होने का अवसर मिलेगा।

औद्योगिक पार्क के दौरे के बाद आचार्य बालकृष्ण यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे और प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

अरुणवीर सिंह ने कहा कि यह परियोजना यमुना प्राधिकरण की स्थिति को उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में मजबूती प्रदान करेगी। बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास पर केंद्रित यह पहल नए निवेश आकर्षित करेगी, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देगी और उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में

महत्वपूर्ण योगदान करेगी।

अरुणवीर सिंह ने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं को समर्थन देना, बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना यमुना प्राधिकरण की प्राथमिकता है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर