spot_img
HomeBalliaBallia: मैनेजर और कैशियर ने की थी अपने ही बैंक शाखा में...

Ballia: मैनेजर और कैशियर ने की थी अपने ही बैंक शाखा में 21 लाख की चोरी

बलिया : (Ballia)एक सप्ताह पहले रसड़ा कोतवाली के संवरा में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में 21 लाख 57 हजार 658 रुपये की चोरी की घटना को किसी और ने नहीं बल्कि बैंक के मैनेजर, कैशियर और चपरासी ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने मंगलवार को चोरी की इस ब्लाइंड घटना का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

27 जनवरी को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा में हुए 21 लाख 57 हजार 658 रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो मौका-ए-वारदात का दृश्य देख हैरान रह गई थी। न कोई ताला टूटा थाऔर न ही कहीं किसी दीवार में तोड़फोड़ हुई थी। घटना की विवेचना के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो.फहीम कुरैशी ने बताया किपुलिस सर्विलांसऔरअन्य साक्ष्यों केआधार पर ब्रांच मैनेजर चन्द्रभूषण राय पुत्र स्व. बृजनाथ राय निवासी शिवबिहार कालोनी परिखरा थाना बासडीह रोड, कैशियरस्वामीनाथ राम पुत्र स्व.हरिश्चन्द्र निवासी छितौनी थाना रसड़ा व चपरासी सुनील यादव पुत्र स्व. लालमोहर यादव निवासी खलीलपुर थाना फेफना मंगलवार को मंगरू चाय की दुकान सवंरा से गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायालय भेज दिया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर