spot_img
HomelatestPalamu : कैंसर को हराने के लिए अरली डिटेक्शन जरूरी: सुपरीटेंडेंट

Palamu : कैंसर को हराने के लिए अरली डिटेक्शन जरूरी: सुपरीटेंडेंट

पलामू : (Palamu) विश्व कैंसर दिवस पर एमआरएमसीएच पलामू में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। कैंसर को हराना है, हारना नहीं, सभी को समझाना है, घबराना नहीं कार्यक्रम के तहत उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियाें एवं सहिया को पूरी जानकारी दी गयी। गांव गांव लोगाें को जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमआरएमसीएच के सुपरीटेंडेंट डा. धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित थे। उनके अलावा डा. आरके रंजन, डा. एसके रवि, डा. मनीषा तिर्की, डा. विजेता खलखो एवं हॉस्पिटल इंचार्ज सुमित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुपरीटेंडेंट डा. धर्मेन्द्र ने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी है और इससे निपटने का एक ही तरीका है अरली डिटेक्शन। कैंसर तीन तरह के होते हैं। ओरल, ब्रेस्ट और सरभिक्स। ओरल कैंसर तंबाकू एवं गुटखा खाने से होता है। इसी तरह 40 से अधिक उम्र की महिलाओं को अनियमित रक्तस्त्राव होने पर सरभिक्स कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसके लिए तुरंत जांच और फिर इलाज कराना चाहिए। ब्रेस्ट में गांठ बनने के कारण कैंसर होता है। ऐसी स्थिति बनने पर महिलाओं को तुरंत जांच करानी चाहिए। अप्रैल से यहां जांच शुरू हो रही है। संबंधित परेशानी वाले लोग इलाज करवा सकते हैं।

तीनों कैंसर के लक्षण भी नजर आते हैं। लक्षण को देखकर फर्स्ट स्टेज से इलाज शुरू कराने से काफी हद तक कैंसर से बचा जा सकता है। पहचान होने के बाद डायग्नोस्टिक जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों एवं सहिया को हिदायत दी कि वे यहां से मिली जानकारी को गांव गांव तक फैलाएं और कैंसर से लड़ने में लोगाें की मदद करें। अन्य डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियाें ने भी तीनों कैंसर के बारे में जानकारी दी और जागरूकता पर बल दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर