नई दिल्ली : (New Delhi) भारत ने वर्ष 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 3.764 करोड़ यूएस डॉलर का भुगतान किया है। इसके साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र को उसके नियमित बजट का पूरा और समय पर भुगतान करने वाले 35 सदस्य देशों की सूची में शामिल हो गया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक (United Nations Secretary-General Antonio Guterres’ spokesman Stephane Dujarric) ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत ने वर्ष 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 37.64 मिलियन (3.764 करोड़) यूएस डॉलर का 31 जनवरी, 2025 को भुगतान किया है। इससे वह उन 35 सदस्य देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र को अपने नियमित बजट का पूरा और समय पर भुगतान किया है। स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में उन देशों के नाम बताते हुए कहा, ‘‘हम भारत में अपने मित्रों को धन्यवाद देते हैं।’’ भारत लगातार उन देशों में शामिल रहा है, जो संयुक्त राष्ट्र के बजट में अपना अंशदान समय पर और पूर्ण रूप से अदा करते हैं। संयुक्त राष्ट्र योगदान समिति के अनुसार, 31 जनवरी, 2025 तक 35 सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र वित्तीय विनियमों में निर्दिष्ट 30-दिवसीय नियत अवधि के भीतर अपने नियमित बजट मूल्यांकन का पूरा भुगतान कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग 4 से 8 फरवरी, 2025 तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।