spot_img
HomeAhmedabadVadodara/Ahmedabad : गुजरात के वडोदर सहित तीन शहराें से भी महाकुंभ के...

Vadodara/Ahmedabad : गुजरात के वडोदर सहित तीन शहराें से भी महाकुंभ के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू

वडाेदरा से प्रयागराज महाकुंभ के लिए वाेल्वाे बस हुई रवानागृह राज्यमंत्री ने जीएसआरटीसी की वॉल्वो बस काे झंडी दिखाई
वडोदरा/अहमदाबाद : (Vadodara/Ahmedabad)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में गुजरात से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने अहमदाबाद से गुजरात एसटी कॉर्पोरेशन की वोल्वो बस शुरू की है। अब सरकार ने मंगलवार से सूरत, वडोदरा और राजकोट महानगरों से भी प्रयागराज के लिए वोल्वो बसों का संचालन शुरू हो गया है।

मंगलवार को बडोदर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए जीएसआरटीसी की वॉल्वो बस सुबह 6 बजे वडोदरा से रवाना हुई।इससे पहले भाजपा नेताओं ने श्रद्धालुओं का फूल-मालाओं और मिठाइयों से स्वागत किया। बस को गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और वडोदरा शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. विजय शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन की यात्रा में 70 प्रतिशत से अधिक बसें भरी हुई हैं। 8 साल के बच्चे से लेकर 72 साल की महिला तक त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने को लेकर उत्साहित थे। यह वोल्वो बस 25 फरवरी तक चलेगी।

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

वडोदरा से प्रयागराज जाने के लिए बैंगलोर, मुंबई, अहमदाबाद और भरूच से भी आए। प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 70 वर्षीय श्रद्धालु मनहरबा झाला ने बताया कि वह पहली बार महाकुंभ जा रहा हूं। इस बस से यात्रा अच्छी और सुगम हो गई। श्रद्धालु संजय पंड्या ने कहा कि हम वडोदरा से प्रयागराज जा रहे हैं। यह एकदम नई वोल्वो बस है, जिसके लिए मैं गृह राज्यमंत्री का बहुत आभारी हूं। प्रतिदिन रवाना होने वाली इस बस से अनेक श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।

23 वर्षीय ध्रुव प्रजापति ने कहा कि हम भरूच से आए हैं। सरकार ने अब विभिन्न शहरों से बसें शुरू कर दी हैं, जिससे हमें बहुत अच्छा लग रहा है। बेंगलुरु से वडोदरा आईं जयश्रीबेन ने कहा कि मैंने बेंगलुरु और मुंबई से प्रयागराज जाने की कोशिश की, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। इसलिए मैं आज वडोदरा आकर जीएसआरटीसी की वोल्वो बस से प्रयागराज जा रही हूं।

शिवपुरी में श्रद्धालु करेंगे रात्रि विश्राम

यह वोल्वो बस आज रात 8 बजे शिवपुरी पहुंचेगी। जहां गुजरात पर्यटन विभाग ने रात्रि विश्राम की व्यवस्था की है। बस अगले दिन शाम 6 बजे बस प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज में रात्रि विश्राम के बाद दोपहर एक बजे स्नान करके शिवपुरी लौटेंगे। फिर चौथे दिन सुबह 9 बजे बस वडोदरा के लिए रवाना होगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर