spot_img
HomechhattisgarhRaipur : छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बने अरुण देव गौतम

Raipur : छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बने अरुण देव गौतम

रायपुर : (Raipur) अरुण देव गौतम (Arun Dev Gautam) छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बनाए गए हैं। मंगलवार काे छतीसगढ़ गृह विभाग के जारी आदेश के मुताबिक विष्णुदेव सरकार में उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए थे। जिसके बाद उनके नाम का ऐलान किया गया है।

आईपीएस अरुण देव गौतम (IPS Arun Dev Gautam) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एडिशनल एसपी के तौर पर पदस्थ थे। इसके बाद राजगढ़ के एसपी का प्रभार भी संभाला था। लेकिन वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ बनने के बाद उनका कैडर चेंज हो गया। छत्तीसगढ़ में वे 6 जिलों के एसपी और दो रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। आईपीएस अरुण देव गौतम गृह सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर