रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री व काेंटा विधायक कवासी लखमा (Former Congress minister and Kanta MLA Kawasi Lakhma) की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आज मंगलवार काे उन्हें ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में ईडी न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे। आरोप है कि कवासी को 72 करोड़ रुपये मिले हैं। हर महीने दो करोड़ कमीशन की राशि मिलती थी। इस मामले में ईडी ने लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था।