spot_img
HomeChandigarhChandigarh : अमृतसर में बंद पड़ी पुलिस चौकी में धमाका

Chandigarh : अमृतसर में बंद पड़ी पुलिस चौकी में धमाका

पुलिस ने ग्रेनेड हमले से किया इनकार
धमाके के बाद जमीन में हुआ गढ्ढा
चंडीगढ़ : (Chandigarh)
पंजाब के अमृतसर जिले (Amritsar district of Punjab) में सोमवार की रात एक बंद पड़ी पुलिस चौकी में जोरदार धमाका हुआ है। पुलिस इस मामले जांच कर रही है लेकिन अमृतसर के पुलिस आयुक्त ने किसी प्रकार के धमाके से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर बाईपास पर स्थित फतेहगढ़ चूडिय़ां पुलिस चौकी में यह धमाका देर रात सुना गया। इसमें किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल पर करीब छह इंच का गड्ढा देखा जा सकता है। इसकी जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

जिस फतेहगढ़ चूडिय़ां पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया, वह पिछले साल बंद हो चुकी थी। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत घटनास्थल का दौरा किया। सीपी भुल्लर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आवाज किसी ग्रेनेड धमाके के कारण नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इस आशंका से पूरी तरह इनकार भी नहीं कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इसका प्रभाव बहुत कम था और शुरुआती तौर पर किसी विस्फोट के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस इस आवाज के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीपी भुल्लर ने बताया कि पुलिस द्वारा मुख्य अमृतसर बाईपास के पास फतेहगढ़ चूडिय़ां रोड पर एक पुलिस चेकिंग प्वाइंट (नाका) लगाया गया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने धमाके जैसी आवाज सुनी और तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि चौराहे से लगभग 20-30 फुट दूर सडक़ पर एक हल्का सा प्रभाव देखा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि इस घटना से पास की दीवार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। भुल्लर ने स्पष्ट किया कि इस स्थान पर कोई पुलिस चौकी नहीं है, क्योंकि यह चौकी कुछ महीनों पहले ही बंद कर दी गई थी, जिसकी जानकारी सभी को है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर