कानपुर: (Kanpur) नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को विकास नगर स्थित मनोरम पैलेस के सामने नाली और नालों के ऊपर बने अवैध बत्तीस अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। महापौर प्रमिला पांडेय ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दोबारा कब्जा किये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विकास नगर में कब्जेदारों ने नालों के ऊपर कब्जा कर अवैध रूप से घर और दुकानें बना रखी थी। जिस वजह से नाली और नालों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों से होते हुए लोगों के घरों में घुस रहा था। इससे इलाके में रहने वाले लोग काफी परेशान थे। इन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दल-बल के साथ महापौर बुलडोजर के साथ पहुंची। नगर निगम के दस्ते को देख इलाकाई लोगों में हड़कम्प मच गया। इस कार्रवाई के दौरान बत्तीस अवैध अतिक्रमण ढहाए गए। साथ ही महापौर ने कब्जेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया। तो उनके खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर को कब्जा मुक्त कराने के लिए यह नियम नियमित रूप से जारी रहेगा।