spot_img

Dantewada: डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री बारसूर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

दंतेवाड़ा : (Dantewada) जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में स्थित डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में आज रविवार को आग लग गई। इस घटना से डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है या फिर इसके पीछे किसी की बदमाशी है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की सरकार के दौरान नक्सलगढ़ के युवाओं को रोजगार देने के लिए डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री खोली गई थी। यहां अंदरूनी इलाके के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया था। कांग्रेस सरकार के समय खुली इस फैक्ट्री में जो कपड़े सिले जाते थे, उन कपड़ों को देश के अलग-अलग बाजारों में भेजा जाता था। वहीं आज रविवार सुबह इस फैक्ट्री से धुआं उठने लगा। इसके बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम की टीम मौके पर पहुंचकर कुछ घंटे के अंदर ही आग पर तो काबू पा लिया लेकिन अंदर रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जल गया।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles