spot_img
HomeHaridwarHaridwar : एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने 45 लाख की स्मैक...

Haridwar : एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने 45 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर दबोचा

हरिद्वार : (Haridwar) नशा मुक्त देवभूमि उत्तराखंड अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा कनखल पुलिस की संयुक्त टीम ने बरेली उत्तर प्रदेश के एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 45 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद हुई है।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती रात चैकिंग के दौरान कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में वाईपीएस कॉलोनी के पास आरोपित मोबीन खान को दबोचकर उसके कब्जे से 153 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना कनखल पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए मोबीन खान पुत्र खुदयार निवासी ग्राम सिंघाई कला, थाना भूता, जिला बरेली उत्तर प्रदेश का चालान कर जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड का पता कर रही है।

कनखल थाने के उ0नि0 चरण सिंह व एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स के उप निरीक्षक रणजीत तोमर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर