spot_img
HomeFatehabadFatehabad : हरियाणा के भाखड़ा नहर में क्रूजर कार गिरने से 12...

Fatehabad : हरियाणा के भाखड़ा नहर में क्रूजर कार गिरने से 12 लाेगाें की गई जान

रेस्क्यू टीमों ने सिरसा और पंजाब के सरदूलगढ़ से शवों को किया बरामद
फतेहाबाद : (Fatehabad)
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शुक्रवार देर रात धुंध के कारण शादी समारोह से लौटते समय एक ही परिवार के 14 लोगों समेत क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी। इस हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने नहर में डूबे लोगों की तुरंत तलाश शुरू कराई, जो दूसरे दिन शनिवार को भी चलती रही। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमों ने 12 शवों को बरामद कर लिए हैं। इनमें नहर के बहाव में बह गए 4 शवों को पंजाब के सरदूलगढ़ से खोज निकाला गया है। इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महमड़ा गांव से अंग्रेज सिंह का परिवार पंजाब के जलालाबाद में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक क्रूजर गाड़ी को किराए पर लेकर गया था। गाड़ी में चालक समेत 14 लोग सवार थे। शुक्रवार शाम विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अंग्रेज सिंह का परिवार क्रूजर गाड़ी से वापस घर महमड़ा आ रहा था। जैसे ही गाड़ी पंजाब बॉर्डर से सटे हरियाणा क्षेत्र के गांव सरदारेवाला के पास से गुजर रही थी तभी धुंध के चलते चालक को आगे रास्ता नहीं दिखा और गाड़ी सवारियों समेत भाखड़ा नहर में जा गिरी। घटना के बाद गाड़ी में सवार एक व्यक्ति किसी तरह तैर कर नहर से बाहर निकला और शोर मचाकर ग्रामीणों से मद्द मांगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना देते हुए नहर में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया गया।

सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का सिलसिला शुरू हुआ और एक शव को खोज निकाला गया। इस बीच प्रशासनिक अधीकारी भी माैके पर पहुंच गए। शनिवार सुबह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को बुलाकर नहर में बोट की मदद से गाड़ी समेत डूबे लोगों की तलाश तेज की गई। काफी प्रयास के बाद टीमों ने 7 लोगों के शव सिरसा जिले से खोज निकाले। इनमें 6 शव गांव गदराना के पास कालुआना माइनर में मिले। जबकि एक मासूम बच्चे का शव रोड़ी क्षेत्र के गांव कुरंगावाली के पास माइनर से मिला। इसके अलावा 4 शव पंजाब में सरदूलगढ़ के पास मिले हैं।

थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बलबीर सिंह निवासी महमड़ा का शव गाड़ी से ही रात में ही बरामद हो गया था, जबकि जरनैल सिंह (40) व 11 साल के अरमान पुत्र जसविंदर को बाहर निकाल लिया गया था। वहीं रेस्क्यू टीमों ने आज जसविंदर सिंह (55) निवासी रिओंद पंजाब जिला मानसा, गाड़ी चालक छिन्द्र सिंह (55) निवासी महमड़ा, झंडो बाईं (65) पत्नी बाज सिंह, छिरा बाई निवासी गांव सरपाली जिला मानसा, महमड़ा निवासी तारो बाईं (60) पत्नी चंद सिंह निवासी महमड़ा, जगीरो बाई (45) पत्नी अंग्रेज सिंह, लखविंदर कौर पत्नी रविन्द्र सिंह, सहजदीप पुत्र रविन्द्र सिंह, 12 वर्षीय सजना पुत्री जसविंदर सिंह, रविन्द्र कौर (35) पत्नी जसविंदर सिंह तथा कनतो बाई (45) पत्नी जगसीर निवासी फतेहपुर जिला मानसा के शवों को नहर से बरामद कर लिए हैं। जिला प्रशासन ने नहर में गाड़ी गिरने की घटना में 12 लाेगाें की माैत की पुष्टि की है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर