spot_img
HomelatestMumbai: महाराष्ट्र के धुले जिले में चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Mumbai: महाराष्ट्र के धुले जिले में चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र के धुले जिले के न्यू शेरे पंजाब लॉज के एक कमरे में पुलिस ने छापा मारकर बिना इजाजत भारत में घुसे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। धुले पुलिस, एटीएस और दामिनी पुलिस की टीम इन चारों से गहन पूछताछ कर रही हैं। अब तक छानबीन में पता चला है कि चारों बांग्लादेश के महिदीपुर जिले के मूल निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे को न्यू शेरे पंजाब लॉज में बांग्लादेशी नागरिकों को ठहरने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर काले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लॉज के कमरा नंबर 122 में छापा मारा और मोहम्मद मेहताब (48), शिल्पी बेगम मोहम्मद बेताब (43), ब्यूटी बेगम पोलुस शेख (45) और रिपा शेख (30) को हिरासत में लेकर आजाद नगर पुलिस स्टेशन आए। इन चारों से पूछताछ में पता चला कि चारों बांग्लादेश के महिदीपुर जिले के मूल निवासी हैं और बिना इजाजत भारत मे घुसखोरी की है। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन चारों के पास से 40 हजार रुपये के मोबाइल बरामद किए गए हैं। ये चारों अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए आईएमओ ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर