spot_img
HomeEast ChamparanEast Champaran:छात्र-छात्राओ में सकारात्मक सोच बढ़ाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन

East Champaran:छात्र-छात्राओ में सकारात्मक सोच बढ़ाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन

पूर्वी चंपारण : महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन चकिया स्थित बाबूलाल साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे किया गया। जिसमे किशोर-किशोरियों के सकारात्मक सोच व आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए शारीरिक छवि और आत्म-सम्मान विषय पर कार्यशाला मे चर्चा किया गया।

इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने सेल्फ एस्टीम और बोर्डिंग इमेजिंग के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी देते बताया कि सेल्फ एस्टीम यानी खुद पर विश्वास और आत्मसम्मान, हर व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह हमें चुनौतियों का सामना करने, सफल होने और जीवन में संतुष्ट रहने हेतु मदद करता है।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग के जिला परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र राम व जिला मिशन समन्वयक निधि कश्यप ने उपस्थित बालिकाओं को नई चेतना 3.0 अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने हेतु जागरूक किया।

उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले सभी प्रकार के हिंसा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।साथ ही बाल विवाह उन्मूलन एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित करीब 600 बालिकाओं को बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ दिलाया गया।मौके पर प्रधानाध्यापक मृगेंद्र कुमार सिंह,शिक्षक चौधरी रमेश सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, सीमा कुमारी, जगन्नाथ प्रसाद शत्रुघ्न प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, उपेंद्र कुमार, अजीत नारायण, अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित बॉडी इमेजिंग पर रोल प्ले करने वाली छात्राएं सदफ नाज, जिया राज, दिव्या कुमारी एवं माया कुमारी सहित करीब 600 छात्राओं ने भाग लिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर