बड़वानी : (Barwani) मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai-Agra National Highway) पर बालसमुंद बैरियर के समीप रविवार को मुंबई से इंदौर जा रही एक स्लीपर कोच यात्री बस में अचानक आग लग गई। चलती बस में पीछे धुआं उठता देख चालक ने बस को धीमा कर सड़क किनारे खड़ा किया और सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों को नीचे उतार लिया। इसके बाद चंद मिनटों में ही आग पूरी बस में फैल गई और धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल का गाड़ी मौके पर पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार घटना मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर बालसमुद बैरियर के पास सत्यम ढाबे के सामने हुई। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सेंधवा और राजपुर से पहुंचे फायर ब्रिगेड के वाहनों में आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है।
नागलवाड़ी थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर ने बताया कि बस मुंबई से इंदौर की ओर बस जा रही थी। सत्यम ढाबे के सामने पिछले डिस्क ब्रेक लगाने पर अचानक बस में आग लगी। बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि सभी यात्री और चालक बस से उतर गए। आगजनी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लोगों को दूर हटाकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। आस पास के फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं है।
बस से यात्रा कर रही यात्री विधि नागर ने बताया कि हंस ट्रेवल्स की बस शनिवार की शाम करीब 5 बजे मुंबई से इंदौर के लिए निकली थी। रविवार सुबह 10 बजे के करीब अचानक बस का टायर फटा और इसी के कारण शायद बस में आग लगी। इससे पहले सभी यात्रियों और सामान को बस से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया था। इसके बाद आग बुझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन आग नहीं बुझी। चालक ने चलती बस में धुआं उठता देखा और बस रोककर यात्रियों को फौरन बस ने नीचे उतारा। शायद कुछ शॉर्ट सर्किट हुआ है। बस के सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया था किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
यात्रियों का कहना है कि बस के पिछले टायरों के ब्रेक लाइनर चिपक रहे थे। इसकी जानकारी ड्राइवर को भी थी लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। घटना से करीब एक घंटा पहले ही ड्राइवर और परिचालक ने ब्रेक लाइनरों को चेक किया था। घटनास्थल पर भी ब्रेक लाइनर ही चिपक गए थे, जिसके कारण यात्रियों ने धुंआ उठता देखा और ड्राइवर और कंडक्टर को इसकी सूचना दी। एक अन्य यात्री गौतम देशमुख ने बताया कि वे ठाणे मुंबई से प्रयागराज जा रहे थे। बस से वह इंदौर की यात्रा कर रहे थे। घटना से आधे घंटे पहले ही बस के वैक्यूम पंप या ब्रेक लाइनर में कुछ दिक्कत होने से बस को रोक कर सुधार कार्य किया गया था। यहां करीब एक घंटे तक सुधार कार्य किया था।
बस में आग लगने की घटना के बाद इंदौर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया और वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जुड़ गई थी। वाहनों के सिंगल लेन से गुजरने के कारण करीब एक घंटे से भी अधिक देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। मौके पर पहुंची नांगलवाड़ी थाना पुलिस और बालसमूद चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और आवागमन को सुचारू रूप से जारी रखा।