spot_img

Raebareli : तेज़ रफ़्तार लोडर ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत

रायबरेली : (Raebareli) तेज़ रफ़्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार की देर रात का है, जब एक ही बाइक पर सवार दंपत्ति सहित एक महिला कहीं जा रहे थे और सामने से आ रही लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी। लोडर का चालक मौके से फ़रार हो गया।

गदागंज थाना क्षेत्र के हरदो निवासी अशोक (50) अपनी पत्नी लीला (45) अपने छोटे भाई की पत्नी कविता(30) के साथ एक बाइक से कहीं जा रहे थे।जैसे ही वह लालगंज-ऊंचाहार मार्ग पर गदागंज थाना क्षेत्र में कुरौली बुधकर गांव के पास पहुंचे। सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी।जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक लोडर लेकर फ़रार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

New Delhi : घरेलू सर्राफा बाजारों में तेजी से बढ़ी सोना और चांदी की कीमतें

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में तेजी का रुख जारी है। सोने के भाव में आज 600 रुपये...

Explore our articles