spot_img

Varanasi : वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान

गंगा में स्नान करते समय फिसल कर गहरे पानी में चली गई
वाराणसी : (Varanasi) महाराष्ट्र से काशी आई हुई एक श्रद्धालु महिला के लिए एनडीआरएफ के जवान शनिवार को देवदूत बन गए। मान मंदिर घाट पर गंगा में नहाते समय डूब रही महिला आशा पटेल (25) को जवानों ने गहरे पानी से सकुशल निकाल लिया। कुछ देर बाद महिला चैतन्य हुई तो परिजनों के साथ जवानों का आभार जताया। 11 एनडीआरएफ के बचावकर्मी, मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ ने त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास से महिला का जीवन बचा लिया।

बताते चले कि 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में बल के बचावकर्मी दिन-रात गंगा घाटों की निगरानी करते रहते है। इस दौरान डूब रहे लोगों का जीवन बचाने का कार्य कर्तव्यपरायणता और पेशेवर दक्षता से करते है। आज महिला की जान बचाने वाले जवान को

Explore our articles