कोरबा : (Korba) जिले के कटघोरा नगर में मुख्य चौराहे पर आज मंगलवार सुबह प्रशासन की बड़ी कार्यवाही हुई। जनपद पंचायत कटघोरा द्वारा 2008 में आबंटित की गई शासकीय भूमि पर संचालित नाै दुकानों को आज राजस्व विभाग ने सील कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत द्वारा दिए गए लीज को न्यायालय ने निरस्त कर दिया है, जिसके तहत आज सुबह 9 बजे कटघोरा एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर सभी दुकानों को सील किया। इस कार्यवाही के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया और चौक पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह (Katghora SDM Rohit Singh) ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है। इस मामले में दुकानदारों ने बताया कि उन्हें पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि उनकी दुकानें शासकीय भूमि पर संचालित हो रही हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी।