नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- सरकार प्रदेशवासियों पर कर्ज का बोझ लादती जा रही है
भोपाल : (Bhopal) मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of Madhya Pradesh Assembly) का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सरकार को पूरी तरह से घेरने के लिए तैयार है। आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायक हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने यहां विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की। विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेशवासियों पर कर्ज का बोझ लादती जा रही है। प्रदेश के लोगों की स्थिति कटोरा लेकर भीख मांगने जैसी हो गई है।
मंगलवार को विधानसभा परिसर में कांग्रेस के विधायक कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति पर कर्ज करीब 50 हजार रुपए हो चुका है। इस कर्ज से सरकार की सुख सुविधाएं पूरी हो रही हैं। आम व्यक्ति तक ये पैसा नहीं पहुंच रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हम किसान की खाद रोजगार को लेकर कटोरा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की आम जनता को कर्ज के दलदल में धकेल रही हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के अंदर गुटबाजी चल रही है। मंत्री ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी को आत्म चिंतन करना चाहिए, भाजपा के विधायक ही अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। सरकार के कोई काम नहीं हो रहे हैं अगर सरकार ने कोई काम किया है तो विकास पर श्वेत पत्र लाए। बता दें कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जा सकता है। 15 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आज विधानसभा के पटल पर रखा जा सकता है।