spot_img
HomechhattisgarhRaipur : विधानसभा में भाजपा विधायक रिकेश सेन ने किया सवाल -...

Raipur : विधानसभा में भाजपा विधायक रिकेश सेन ने किया सवाल – कब होगी 33 हजार शिक्षाकर्मियों की भर्ती

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) में शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल उठाया है। सेन ने कहा कि इस भर्ती से छत्तीसगढ़ के अनेक युवाओं का जहां भविष्य संवरेगा वहीं प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (Vaishali Nagar MLA Rikesh Sen) ने सदन में 33 हजार शिक्षाकर्मियों की भर्ती को लेकर सवाल किया। यही सवाल उन्होंने पिछले सत्र में तात्कालिक शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से करते हुए पूछा था कि यह भर्ती कब होगी? तब अग्रवाल ने बताया था कि इसके लिए कोई समय सीमा अभी तय नहीं की गई है। आज सदन में सवाल के जवाब में बताया गया कि 33 हजार शिक्षाकर्मियों की भर्ती अवश्य होगी फिलहाल इसके लिए समय सीमा नहीं है। विधायक सेन ने इस उत्तर पर संतोष व्यक्त किया है।

सेन ने सदन के बाहर मीडिया से चर्चा में बताया कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश के स्कूलों व्याख्याता के 2,524, शिक्षकों के 8,194 और सहायक शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। छत्तीसगढ़ के तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एससीेईआरटी संचालक राजेंद्र कटारा को राज्य में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए थे। स्कूलों में 33 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। इनमें व्याख्याता के 2524 पद, शिक्षक 8194 पद और सहायक शिक्षकों के 22 हजार 341 पद शामिल हैं। हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड के युवा भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, हमारी सरकार ने आज आश्वस्त किया है कि इस ओर जल्द पहल होगी, जो कि स्वागत योग्य और छत्तीसगढ़ सरकार का रोजगार को लेकर अहम कदम है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर