तीनों चयनित खिलाड़ी रविवार काे मुरादाबाद से प्रयागराज के लिए रवाना
मुरादाबाद : (Moradabad) बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार क्षेत्री (Boxing Association Secretary Santosh Kumar Chhetri) ने रविवार को बताया कि 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक प्रयागराज में होने वाली प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मुरादाबाद की संजना, अनिका व अमरोहा कि दिव्यांशी का चयन हुआ है। यह तीनों चयनित खिलाड़ी आज सुबह प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।
संतोष कुमार क्षेत्री ने सब जूनियर बालिका वर्ग के इस टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार व शनिवार को मंडल स्तरीय ट्रायल सोनकपुर स्टेडियम में हुए। इसमें बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार क्षेत्री ने बताया कि 14 साल उससे कम उम्र वाली बालिका खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकती हैं। मुरादाबाद की संजना नवंबर में स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर संजना अनिका दिव्यांशी चुकी हैं। अब एक बार फिर स्टेट टूर्नामेंट में पदक जीतकर उनके पास नेशनल में जाने का मौका है। वहीं अनिका सुमन पहली बार स्टेट चौंपियनशिप खेलेंगी। जबकि अमरोहा कि दिव्यांशी के लिए भी यह नया मौका होगा। टीम मैनेजर मनीष सैनी तीनों बालिकाओं के साथ आज मुरादाबाद से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद यादव ने तीनों बालिका खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।