spot_img

Gwalior : मप्र के ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत, 15 घायल

मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त किया , मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता के देने के निर्देश
ग्वालियर : (Gwalior)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior district of Madhya Pradesh) में विकास खण्ड घाटीगाँव के अंतर्गत शनिवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

कलेक्टर रुचिका चौहान (Collector Ruchika Chauhan) ने देर रात ट्रामा सेंटर पहुँचकर घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज का इंतजाम करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। उन्होंने अपनी मौजूदगी में घायलों का इलाज शुरू कराया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

सहारिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग शनिवार की शाम करीब चार बजे पई खो गांव से जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर से गए थे। जड़ खोदने के बाद उसको ट्राली में भरकर सभी लोग अपने गांव कैत थाना घाटीगांव आ रहे थे। देर रात करीब 11 बजे रास्ते में आंतरी तिलावली तिराहे के पास सामने एक भैंस आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने स्टीयरिंग मोड़ दी और ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुखद घटना चार लोगों की मृत्यु हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर घाटीगाँव में पदस्थ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तत्काल घायलों की मदद के लिए पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे मृत चारों लोग घाटीगाँव विकासखण्ड के ग्राम कैथ के निवासी थे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने मृतकों के आश्रितों को शासन के प्रावधानों के तहत हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मृतकों के नाम फूलवती (45) पत्नी पप्पू आदिवासी निवासी कैत थाना घाटीगांव, रामदास आदिवासी उम्र 46 साल निवासी केंत घाटीगांव, 14 वर्षीय अरुण पुत्र रामदास आदिवासी निवासी कैत एवं कस्तूरी बाई (65) पत्नी जंगलिया आदिवासी निवासी कैत हैं।

मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटना में चार लोगों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजन के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं शोकाकुल परिजन को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles