हरिद्वार : (Haridwar) बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर जहा पूरे देश में आक्रोश है। वहीं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand) ने इस हिंसा को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे भारत सरकार की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि वहा की अपदस्थ प्रधानमन्त्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) को भारत में शरण नहीं दी जानी चाहिए थी।
कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं को बेहद निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह भारत सरकार की विफलता है। जिस देश के नागरिकों में वहां की सरकार के प्रति रोष हो और उसको उखाड़ फैका हो, उसी सरकार की अपदस्थ प्रधानमन्त्री शेख हसीना को केंद्र की मोदी सरकार ने भारत में शरण देकर वहां के बहुसंख्यक समाज को भड़काने का अवसर दिया। जिसकी प्रतिक्रिया हिन्दुओं के खिलाफ वहा हिंसा के रूप में देखी जा रही है। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की बड़ी राजनीतिक भूल करार दिया है।