spot_img
HomeEast MedinipurEast Medinipur : कांथी सहकारी बैंक के चुनाव में तृणमूल-भाजपा के बीच...

East Medinipur : कांथी सहकारी बैंक के चुनाव में तृणमूल-भाजपा के बीच झड़प, रामनगर में भीषण तनाव

पूर्व मेदिनीपुर : (East Medinipur) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर केंद्रीय बलों की सुरक्षा में हो रहे कांथी सहकारी बैंक के चुनाव के दिन भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में झड़प की खबर आई। इस घटना की खबर फैलाते ही रामनगर में तनाव फैल गया। घटना के विरोध में भाजपा ने सड़क अवरोध कर दिया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येन पंचाध्यायी (BJP Mandal President Satyen Panchadhyayi) ने दावा किया कि मतदान की शुरुआत में सब कुछ ठीक था। वह रामनगर कॉलेज के पास खड़े थे। तभी अचानक तृणमूल नेता गौतम जना के नेतृत्व में कई लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया। इस हमले में भाजपा नेता का चश्मा जमीन पर गिर गया। इसके बाद भाजपा ने रामनगर दो नंबर ब्लॉक के देपाल में सड़क जाम कर दी। हालांकि, भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को तृणमूल खेमे ने लगभग खारिज कर दिया है।

सहकारी चुनावों को लेकर कोलाघाट में भी हिंसा हुई। वहां प्रगतिशील मोर्चा के कैंप में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल पर लगा है। आरोप है कि प्रगतिशील मोर्चा कैंप की टेबल और कुर्सियां तोड़ दी गईं। यह भी आरोप है कि वोटर लिस्ट फाड़ दी गई। तृणमूल-भाजपा संघर्ष के कारण हेड़िया में भी तनाव रहा।

कांथी सहकारी बैंक पूर्वी भारत के सबसे बड़े सहकारी बैंकों में से एक है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक कांथी में रविवार सुबह नौ बजे से केंद्रीय बलों की सुरक्षा में मतदान चल रहा है।

यहां 108 सीटें पर कुल 381 उम्मीदवार तृणमूल, भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां कुल मतदाता 80 हजार 480 हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कांथी सहकारी बैंक चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था। निष्पक्ष और स्वतंत्र सहकारी समिति चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बंगाल में पहली बार केंद्रीय बलों की तैनाती देखी गई है। लेकिन फिर भी अशांति नहीं रोकी जा सकी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर