spot_img
HomelatestBankura: बांकुड़ा में पलटी बस, सात पर्यटक घायल

Bankura: बांकुड़ा में पलटी बस, सात पर्यटक घायल

बांकुड़ा: (Bankura) बांकुड़ा के उंदा थाना अंतर्गत भेदुआशोल के पास नेशनल हाईवे 60 पर रविवार सुबह एक बस पलटने से सात लोग घायल हो गए। घायलों को उंदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 पर्यटक बारानगर से एक छोटे बस से पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ की ओर जा रहे थे। तभी उंदा थानांतर्गत भेदुआशोल मोड के पास बस एक ट्रक से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही उंदा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पर्यटकों को बचाया और उन्हें उंदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पर्यटकों से भरी बस के तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। घायलों का दावा है कि ड्राइवर काफी तेज गाड़ी चला रहा था। यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि यात्रियों के बार-बार कहने के बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी की गति पर नियंत्रण नहीं रखा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर