मुंबई : (Mumbai) राजस्थान के बिश्नोई समाज की बहादुर महिला अमृता बिश्नोई के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘साको 363’ (film ‘Sako 363’) का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। रामरतन बिश्नोई और विक्रम बिश्नोई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमृता बिश्नोई (Amrita Bishnoi) का मुख्य किरदार खूबसूरत एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने निभाया है। इस फिल्म से स्नेहा उल्लाल लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी भी कर रही हैं।
फिल्म निर्माताओं ने राजस्थान के नागौर जिले में एक बड़े समारोह में बिश्नोई समाज के लोगों को यह टीज़र दिखाया गया। इस भावुक पल में बिश्नोई समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान की कहानी देखी और उनको याद किया। 1 मिनट 30 सेकंड के टीज़र की शुरुआत में ही बताया गया है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। पर्यावरण, वृक्षों और जीव जंतुओं की रक्षा को अपना धर्म समझने वाले बिश्नोई समाज ने पेड़ों को काटने से बचाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था, जिसका नेतृत्व बिश्नोई समाज की बहादुर स्त्री अमृता बिश्नोई ने किया था। टीज़र में स्नेहा उल्लाल, अमृता बिश्नोई के किरदार में सशक्त और ओजस्वी दिख रही हैं। टीज़र के अंत में महिलाओं और बच्चों की रोंगटे खड़े कर देने वाली चीख पुकार काफी मार्मिक और असहनीय है।
इस अवसर पर रामरतन बिश्नोई और विक्रम विश्नोई ने कहा कि पर्यावरण के प्रति बिश्नोई समाज के बलिदान की यह कहानी फ़िल्म के माध्यम से एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचेगी। यह अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है, जो कम ही लोगों को पता है। इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया को पता चलेगा कि किस तरह क़रीब 300 वर्ष पहले हमारे समाज की एक वीरांगना ने वृक्षों की रक्षा के लिए अपना सर कटा दिया था। इस फिल्म के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के पर्यावरण प्रेमी होने, उनके सर्वोच्च बलिदान के बारे में और अपने इतिहास के बारे में पता चलेगा। बिश्नोई समुदाय के 363 पर्यावरण प्रेमी इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंदजी महाराज, रामरतन बिश्नोई, रामलाल भादू और विक्रम बिश्नोई प्रमुख निर्माता हैं।
श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के बैनर तले निर्मित फ़िल्म साको 363 के निर्माता रामरतन बिश्नोई और विक्रम विश्नोई हैं और क्रिएटिव डायरेक्टर मनोज सती हैं। फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में स्नेहा उलाल के साथ गेवी चहल, मिलिंद गुणाजी, फ़िरोज़ ईरानी, ब्रिज गोपाल, राजेश सिंह, शाजी चौधरी, साहिल कोहली, नटवर पराशर, बृजगोपाल गरिमा अग्रवाल, विमल उनियाल संजय गड़ई, तनुज भट्ट, अनामिका शुक्ला, बी.के सागर व्यास, नटवर पाराशर ब्यावर, श्यामसुंदर, कमल अवस्थी, अजय गहलोत, सूर्यवीर सिंह, सूरज बिश्नोई प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 फरवरी को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।