spot_img
HomeentertainmentMumbai : बुलढ़ाणा में फिल्म 'पुष्पा-2' देखकर घर लौट रहे तीन युवकों...

Mumbai : बुलढ़ाणा में फिल्म ‘पुष्पा-2’ देखकर घर लौट रहे तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

मुंबई : (Mumbai) बुलढ़ाणा जिले में आमदापुर गांव के पास टीपू सुल्तान चौक पर बीती रात फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखकर घर लौट तीन युवकों को कुचलकर अज्ञात वाहन चालकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बुलढ़ाणा जिले के आदमपुर में रहने वाले तीन युवक चिखली में फिल्म पुष्पा-2 देखने गए थे। फिल्म देखने के बाद तीनों युवक मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। करीब रात डेढ़ बजे टीपू सुल्तान चौक पर अज्ञात वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और वाहनचालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में मृतकों की पहचान प्रतीक भुजे (25) , प्रथमेश भुजे (26) और सौरभ शर्मा (24) के रूप में की गई है। आदमपुर पुलिस स्टेशन इस मामले की छानबीन सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर