धेमाजी (असम) : (Dhemaji) धेमाजी जिला सत्र न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हत्या के एक मामले में छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, प्रत्येक दोषी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
आजीवन कारावास की सजा पाने वाले दोषियों के नाम हैं – धेमाजी के विष्णुपुर गांव के निवासी निरेन बर्मन, अजीत बर्मन, राजीव दास, तपेश दास, धनंजय कर और देव बर्मन।
ये मामला 2012 का है, जब इन सभी दोषियों ने एक ही गांव के निवासी नंदी सिंह को उसके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। न्यायालय ने इसे एक जघन्य अपराध मानते हुए सख्त सजा सुनाई। यह फैसला क्षेत्र में कानून और न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास मजबूत करने वाला माना जा रहा है।