spot_img
Homecinema galiMumbai : 'बंदिश बैंडिट्स-2' में नंदिनी के रोल में नजर आएंगी दिव्या...

Mumbai : ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में नंदिनी के रोल में नजर आएंगी दिव्या दत्ता

मुंबई : (Mumbai) एक्टर दिव्या दत्ता (Actor Divya Dutta) अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘बंदिश बैंडिट्स सीज़न-2’ (‘Bandish Bandits Season 2’) में अपने किरदार नंदिनी के बारे में बात की। नंदिनी एक म्यूजिक टीचर है, जिसकी म्यूजिक और मेंटरशिप को लेकर अपनी अलग सोच है। दिव्या ने बताया कि इस किरदार को कैसे तैयार किया गया और डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ उनकी बातचीत ने इसे कैसे आकार दिया। उन्होंने ये भी शेयर किया कि नंदिनी के किरदार को बनाने में उन्होंने कितना सोचा और ये रोल असल जिंदगी से प्रेरित है, जो इसे उनके लिए और भी खास बनाता है।

दिव्या ने अपने किरदार नंदिनी की कहानी और उसे कैसे जीवंत के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है, सबसे पहले तो इस किरदार का लुक बहुत ही इंटरेस्टिंग है। ये किरदार पहले एक मेल कैरेक्टर था। फिर आनंद और मेरी बातचीत शुरू हुई। मैंने तो पहले ही ‘बंदिश बैंडिट्स’ का पहला सीजन बहुत पसंद किया था। बातों-बातों में उन्होंने मुझसे पूछा, ‘क्या आप इसे करेंगी?’ मैंने कहा, ‘बिल्कुल, क्यों नहीं।’ आनंद ने कहा, ‘मुझे 24 घंटे दीजिए, मैं बताता हूं।’ मुझे लगता है, तब उन्हें एहसास हुआ कि ये किरदार हमेशा से एक फीमेल कैरेक्टर ही होना चाहिए था, और ये बदलाव बहुत खूबसूरती से काम कर गया। सब कुछ बड़ी नैचुरल तरीके से जुड़ता चला गया। नंदिनी का कैरेक्टर बहुत ध्यान से तैयार किया गया, और इसका पूरा क्रेडिट आनंद को जाता है। मैंने तो बस उनका हाथ थामा और उनकी सोच पर भरोसा किया।”

दिव्या आगे कहती हैं, “नंदिनी की म्यूजिक को लेकर सोच, एक मेंटर के तौर पर, बहुत अलग है। ये उसकी ड्रेसिंग, उसके अंदाज़ और उसके पूरे व्यक्तित्व में झलकती है। आप ये ट्रेलर में भी देख सकते हैं। कहानी के ज्यादा हिस्से को बताये बिना, मैं इतना कह सकती हूं कि नंदिनी बहुत ही निष्पक्ष है।” वो आगे कहती हैं, “आनंद ने एक खूबसूरत बात कही थी – जो वो असल जिंदगी में नसीर साहब में देखते हैं, वही नंदिनी श्रेया, रोहन और बाकी सभी के लिए है। ये बात मेरे दिल को छू गई।”

‘बंदिश बैंडिट्स’, जिसे अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने बनाया है, का निर्देशन भी आनंद तिवारी ने किया है। ये शो लीओ मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है और इसकी कहानी आनंद तिवारी ने करण सिंह त्यागी के साथ मिलकर लिखी है। इसके नए सीज़न में पिछली कास्ट की वापसी हो रही है, जिसमें ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर शामिल हैं। साथ ही, इस बार नई कास्ट के तौर पर दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्षानी, यशस्विनी दायमा, आलिया कुरैशी और सौरभ नय्यर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन-2’ 3 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर