spot_img
HomeChennaiचूहे के पाउडर ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार, दो छोटे बच्चों की मौत

चूहे के पाउडर ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार, दो छोटे बच्चों की मौत

चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से दर्दनाक घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां के कुंद्राथुर में चूहे मारने की दवा हवा में मिल गई, जिससे दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. वहीं, इनके माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पता चला है कि घर में चूहे मारने की दवा को रखा गया था. उसके बाद दवा हवा के संपर्क में आई, जिससे यह घटना हुई. कुंद्राथुर के 34 साल के निवासी गिरिधरन और उनकी पत्नी पवित्रा अपने दो बच्चों वैष्णवी और साई सुदर्शन के साथ एक फ्लैट में रहते हैं. बुधवार सुबह गिरिधरन, पत्नी पवित्रा और उनके दोनों बच्चों को अचानक चक्कर के साथ उल्टियां शुरू हो गईं. पड़ोसियों को जब इसका पता चला तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर