spot_img
HomemumbaiMaharashtra Election 2024: मुंबई में 2 करोड़ रुपये कैश बरामद, 12 लोग...

Maharashtra Election 2024: मुंबई में 2 करोड़ रुपये कैश बरामद, 12 लोग हिरासत में

मुंबई। मुंबई पुलिस ने कालबादेवी इलाके में एक बड़ी कार्रवाई के तहत 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है और इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आयकर विभाग को इस बरामदगी के बारे में सूचित कर दिया है, जिससे मामले की जांच में तेजी आ सके। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से आगे की पूछताछ जारी है, और नकदी के स्रोत और उपयोग को लेकर जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध लेन-देन और धन के प्रवाह पर अंकुश लगाना है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है, और फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज दो हफ्ते का समय शेष है, और 20 नवंबर को 288 सीटों पर मतदान होने हैं। ऐसे समय में इतनी बड़ी नकदी बरामदगी से चुनाव आयोग और अन्य जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। इस बरामदगी के बाद पुलिस और आयकर विभाग दोनों यह पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं इस धन का संबंध चुनावी गतिविधियों से तो नहीं है।

इससे पहले हुई थी 30 लाख की बरामदी
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद नकदी की बरामदगी और हिंसा की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक कार से 30 लाख रुपये नकद बरामद किए और इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। चुनाव आयोग और पुलिस विभाग द्वारा नकदी के अवैध प्रवाह को रोकने के लिए सख्त निगरानी और जांच की जा रही है। लगातार नकदी बरामद होने से यह आशंका जताई जा रही है कि इन घटनाओं का संबंध चुनावी गतिविधियों से हो सकता है। ऐसे में पुलिस और आयकर विभाग इन मामलों की गहन जांच कर रहे हैं ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर