spot_img

Lucknow : ईडी ने शाइन सिटी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ : (Lucknow) प्रर्वतन निदेशालय (Directorate of Enforcement) (ईडी) ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी मामले में शाइन सिटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 सितम्बर को विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है। विशेष न्यायालय ने पांच अक्टूबर को पीसी का संज्ञान लिया है।

ईडी ने यह जानकारी मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर साझा की। अब तक पांच पीसी दायर की गई हैं। कुल आठ व्यक्तियों, 13 कंपनियों और नौ पार्टनरशिप फर्मों को आरोपित बनाया गया है। विशेष न्यायालय ने अब तक दायर सभी पीसी का संज्ञान लिया है। इस मामले में अब तक लगभग 189.39 करोड़ रुपये की कुर्की की गई है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ पुलिस की ओर से दर्ज की गई लगभग 554 एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। इसमें शाइन सिटी से जुड़े लोगों ने निवेश के नाम पर लोगों से लगभग एक हजार करोड़ रुपये की भारी रकम इकट्ठा की थी। उन पर भारी रिटर्न का वादा किया लेकिन उन्हें धोखा दिया।

ईडी ने बीती 22 जुलाई को कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम के करीबी सहयोगी हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया था।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles