नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को NCERT और अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध पत्र (LoE) पर हस्ताक्षर किए जाने की अध्यक्षता की। यह पहला ऐसा समझौता है, जो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मुद्रित मूल्य पर मूल एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (DoSEL) के सचिव संजय कुमार; संयुक्त सचिव (DoSEL) प्राची पांडे; NCERT के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी; अमेजन के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव; अमेजन के सार्वजनिक नीति निदेशक अमन जैन उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रधान ने कहा कि आज की पहल शिक्षा को समावेशी, सुलभ और सस्ती बनाने के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि ये पुस्तकें देश भर में लगभग 20,000 पिन कोड पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये पुस्तकें एमआरपी पर उपलब्ध होनी चाहिए।
धर्मेंद्र प्रधान ने अमेजन के साथ NCERT की साझेदारी की सराहना करते हुए इसे जीवन को आसान बनाने और शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि NCERT इस साल पुस्तकों के प्रकाशन को तीन गुना बढ़ाकर 15 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित करेगी। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी को 21वीं सदी की पाठ्यपुस्तकें विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने ई-पुस्तकों के विकास का आग्रह किया जो इंटरैक्टिव और एआई-संचालित हों, जिनमें बोलने वाली पुस्तकों जैसे नवाचार शामिल हों।