spot_img

East Champaran : मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में डीएम और एसपी ने की छापेमारी

तलाशी के दौरान मिले कई आपत्तिजनक सामान
पूर्वी चंपारण : (East Champaran)
मोतिहारी सेंट्रल जेल में डीएम-एसपी के नेतृत्व में गुरुवार को छापेमारी किया गया।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात होकर जेल के विभिन्न कैदी वार्ड की सघन तलाशी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी और तलाशी के क्रम में मोतिहारी सेंट्रल जेल में कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुई है। जेल के अंदर से कैची, चाकू, बेल्ट और मोबाइल के साथ ही कई संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं।डीएम व एसपी बरामद आपत्तिजनक सामान के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई में जुटे है।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles