spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर की सपाट शुरुआत, 40.63...

New Delhi : बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर की सपाट शुरुआत, 40.63 गुना हुआ था सब्सक्राइब

नई दिल्‍ली : (New Delhi) रेखा झुनझुनवाला समर्थित खुदरा परिधान विक्रेता बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के शेयर ने शुक्रवार को घरेलू बाजार में सपाट शुरुआत की। कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आईपीओ के इश्यू प्राइस 389 रुपये पर ही लिस्ट हुआ। हालांकि, अभी इसमें 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी है, और 421 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 अगस्त से 3 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुला था। इन तीन कारोबारी दिनों में कुल 40.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 9.07 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्‍यूआईबी) में 81.83 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटगरी में 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ।

खुदरा परिधान विक्रेता बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का यह आईपीओ कुल 834.68 करोड़ रुपये का था। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 686.68 करोड़ रुपये के 17,652,320 शेयर बेचे। कंपनी 148 करोड़ रुपये के 3,804,627 फ्रेश शेयर किए हैं।

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने अपने कारोबार की शुरुआत जून, 2013 में की थी। ये कंपनी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक फैशन रिटेलर के रूप में काम करती है। बाजार रिटेल बच्चे, बड़े, बूढ़ों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़ें बेचती हैं। कंपनी का कारोबार 9 राज्यों में फैला हुआ है और उसके कुल 162 स्टोर हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर