spot_img
HomeBusinessBusinessMumbai : स्टार हेल्थ इंश्योरेंस बनी ब्रेल लिपि में बीमा पॉलिसी लॉन्च...

Mumbai : स्टार हेल्थ इंश्योरेंस बनी ब्रेल लिपि में बीमा पॉलिसी लॉन्च करने वाली देश की पहली कंपनी

मुंबई : देश की सबसे बड़ी खुदरा स्वास्थ्य बीमा कंपनी, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (स्टार हेल्थ इंश्योरेंस) ने आज उद्योग में पहली बार ब्रेल लिपि में एक बीमा पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की। यह पॉलिसी नेत्रहीन लोगों तक अपने स्वास्थ्य तथा वित्त संबंधी मामलों पर स्वतंत्र निर्णय लेने में सहायक साबित होगी। यह जानकारी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ आनंद रॉय ने दी।

आनंद रॉय के अनुसार यह पॉलिसी देश में मौजूद 34 मिलियन दृष्टिबाधित/दृष्टिहीन लोगों को आय सृजन के अवसरों के साथ आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगी । यह समाज के वंचित, हाशिए पर पड़े वर्ग को प्रशिक्षण और कौशल प्रदान कर उन्हें कंपनी के साथ स्वास्थ्य बीमा एजेंट बनने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। आनंद रॉय ने कहा, “हमें ब्रेल लिपि में ‘स्पेशल केयर गोल्ड’ पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह समाज के सभी वर्गों में स्वास्थ्य बीमा तक समान पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पॉलिसी पारंपरिक बीमा से आगे बढ़क़र यह सुनिश्चित करने प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि विकलांग व्यक्तियों को उनकी ज़रूरत के अनुसार व्यापक सहायता और कवरेज मिले। हम अपेक्षाकृत अधिक समावेशी बीमा क्षेत्र बनाना चाहते हैं, विशेष रूप से भारत में 34 मिलियन दृष्टिबाधित लोगों के लिए। हम आईआरडीएआई के ‘सभी के लिए बीमा’ दृष्टिकोण के अनुरूप न केवल गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य बीमा का लोकतांत्रिकरण सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं, बल्कि समाज के इस वंचित और हाशिए पर पड़े वर्ग के लिए वहनीय आय सृजन के अवसर पैदा कर वित्तीय समावेश में मदद करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिहाज़ से लोकोद्धार के लिए समर्पित, श्रीकांत बोल्ला से बेहतर और कौन हो सकता है।”

बोलांट इंडस्ट्रीज के सीईओ, श्रीकांत बोल्ला ने कहा, “मैंने विकलांग व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों का अनुभव किया है और ऐसे व्यक्ति के रूप में मैं उद्योग में पहली बार पेश इस समावेशी पहल के लिए स्टार हेल्थ इंश्योरेंस की सराहना करता हूं। स्पेशल केयर गोल्ड सिर्फ ब्रेल लिपि में पेश बीमा पॉलिसी ही नहीं है; यह सशक्तीकरण और समान अवसर का संदेश है। यह स्वीकार करता है कि विकलांग व्यक्तियों को भी किसी अन्य व्यक्ति की तरह स्वास्थ्य सुरक्षा का समान अधिकार है, और यह हमारे समाज में सही मायने में समावेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा परिवार और मैं स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के ग्राहक हैं – और मुझे अब स्टार हेल्थ के साथ एक लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य बीमा एजेंट बनने और उन लोगों तक पहुंचने के लिए इसे आगे बढ़ाने की खुशी है, जिन्हें अपना जीवन बेहतर बनाने में इस महत्वपूर्ण सहायता की ज़रूरत है।”

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर