spot_img
HomelatestNew Delhi : कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई की पूरक चार्जशीट...

New Delhi : कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई की पूरक चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया

नई दिल्ली : (New Delhi) राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने आबकारी घोटाला मामले के सीबीआई से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने केजरीवाल को 11 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया।

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत मंगलवार काे खत्म हो रही थी, जिसके चलते आज केजरीवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने 23 अगस्त को कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है। 10 जुलाई को कोर्ट ने ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था। 17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपित बनाया गया है। इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता हैं। इसमें संजय सिंह, के कविता और मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर