spot_img

Mumbai : आयशा टाकिया का नया लुक वायरल, नेटिज़ेंस ने जमकर ट्रोल किया

Mumbai : अभिनेत्री आयशा टाकिया ने फिल्म ‘टार्जन’ से सिने इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने विभिन्न हिंदी फिल्मों के साथ साउथ सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। अब एक्ट्रेस एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। इसका कारण सोशल मीडिया पर आयशा की फोटो खूब वायरल हो रही है।

अभिनेत्री आयशा टाकिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीली साड़ी पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की। इस लुक को उन्होंने खुले बाल, पिंक टोन मेकअप के साथ कैरी किया है। इसलिए आयशा पहचान में नहीं आ रही हैं।

आयशा का इतना बदला हुआ लुक देखकर नेटिज़ेंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप अपना चेहरा और प्राकृतिक सुंदरता क्यों खराब कर रही हैं।’ वहीं एक अन्य ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”एक बार की बात है आप बॉलीवुड रानी थीं”।

आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वह ‘वांटेड’, ‘दिल मांगे मोर’, ‘शादी नंबर 1’, ‘कैश’, ‘पाठशाला’, ‘दे ताली’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Diu : केआईबीजी ने पेंचक सिलाट का स्वर्ण जीतकर चमके मणिपुर के सुधीर मीतेई

दीव : (Diu) मणिपुर के वाहेंगबाम सुधीर मीतेई (Wahengbam Sudhir Meitei of Manipur) के लिए पेंचक सिलाट का सफर कभी आसान नहीं रहा। आर्थिक...

Explore our articles