spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : कच्‍चे तेल पर विंडफॉल टैक्‍स घटकर 2,100 रुपये प्रति...

New Delhi : कच्‍चे तेल पर विंडफॉल टैक्‍स घटकर 2,100 रुपये प्रति टन हुआ, नई दरें लागू

नई दिल्‍ली : (New Delhi) केंद्र सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्‍याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्‍स) में कटौती की है। सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 4,600 रुपये प्रति टन से घटाकर 2,100 रुपये प्रति टन कर दिया है। हालांकि, पेट्रोल, डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल (aviation turbine fuel) (एटीएफ) पर लगने वाले दर को शून्‍य पर बरकरार रखा है। नई दरें शनिवार से लागू हो गईं है।

सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्‍चे तेल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 4,600 रुपये प्रति टन से घटाकर 2,100 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। हालांकि, पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर लगने वाला अतिरिक्‍त उत्‍पाद शुल्‍क (एसएईडी) को शून्‍य पर यथावत रखा गया है। इससे पहले 1 अगस्‍त, 2024 को घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 7 हजार रुपये प्रति टन से घटाकर 4,600 रुपये प्रति टन किया गया था।

उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों को देखते हुए 15 दिनों पर घरेलू स्‍तर पर उत्‍पादित कच्‍चे तेल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्‍स की समीक्षा की जाती है। भारत सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्‍चे तेल पर पहली बार जुलाई 2022 में विंडफॉल टैक्स लगाया गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर