spot_img
HomeIndoreIndore : जिला प्रशासन की अनूठी पहल, जरूरतमंद-दानदाताओं के बीच संपर्क के...

Indore : जिला प्रशासन की अनूठी पहल, जरूरतमंद-दानदाताओं के बीच संपर्क के लिए बनाया गया सेवा सेतु एप

कलेक्टर ने इस एप से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दानदाताओं से किया आग्रह

इंदौर : जिले में विभिन्न जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी और अभिनव पहल की है। इस पहल के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों और दानदाताओं के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए सेवा सेतु एप बनाया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस एप के माध्यम से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों की मदद के लिए दानदाताओं से आग्रह किया है। उन्होंने दानदाताओं से कहा है कि वे इस एप के माध्यम से जुड़े, अपना रजिस्ट्रेशन करवायें और अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सहयोग करें।

इस सेवा सेतु एप के संबंध में बुधवार को यहां कलेक्टर आशीष सिंह ने दानदाताओं और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, अनिल भंडारी, राकेश जैन, राजेश अग्रवाल, प्रमोद डाफरिया सहित अन्य औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में सेवा सेतु एप के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रदेश में पहली बार जरूरतमंदों के लिए इंदौर में इस प्रकार का ‘सेवा-सेतु’ एप, बनाया गया है। इसमें आम आदमी अपनी जरूरत बता सकेगें। जरूरमंद अपने इलाज, स्कूल-कालेज की फीस, रोजगार आदि जरूरत के लिये सहयोग मांग सकेंगे। आम आदमी द्वारा अपनी जरूरत बताने के बाद, जिला प्रशासन द्वारा उसको वेरिफाई किया जाएगा। दानदाता भी इसी एप से जुड़ेंगे और जरूरतमंद की सीधे मदद भी कर सकेंगे।

इसी एप के माध्यम से अन्य कोई भी वह व्यक्ति जुड़ सकेगा जो गरीब, कमजोर, दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चों, विधवा महिलाओं की मदद करना चाहता है। उन्हें एक सूची इस एप पर दिखाई देगी, जो वास्तव में मदद चाहते है। एप के माध्यम से वे सीधे इन लोगों की मदद कर सकेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सेवा सेतु एप सरकारी कार्यों को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए है। इससे आम आदमी अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सकेगा और एनजीओ भी अपने स्तर पर ही सीधे समाज सेवा में योगदान दे सकेंगे।

बैठक में बताया गया कि दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराने के लिए सशक्त नाम से एप बनाया गया है। इसमें नौकरी देने वाली कंपनियां और नौकरी चाहने वाले दिव्यांगजन अपना पंजीयन करा सकते हैं। यह एक ऐसा पोर्टल है जो नौकरी देने वाले और नौकरी चाहने वालों के बीच सेतु काम करेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर