spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : मारुति सुजुकी को सीमा शुल्‍क प्राधिकरण से 3.8 करोड़...

New Delhi : मारुति सुजुकी को सीमा शुल्‍क प्राधिकरण से 3.8 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस

नई दिल्‍ली : (New Delhi) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) को कारण बताओ नोटिस मिला है। सीमा शुल्क प्राधिकरण ने मारुति को 3.8 करोड़ रुपये से अधिक के शुल्क में अंतर के भुगतान की मांग करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मारुति सुजुकी ने बुधवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को मुंबई के सीमा शुल्क (आयात) आयुक्त कार्यालय से कारण बताओ नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि कारण बताओ नोटिस में प्राधिकरण ने कंपनी से कुछ श्रेणी के सामान के आयात पर सीमा शुल्क छूट का दावा करने का कारण बताने को कहा है। इसके साथ ही लागू ब्याज तथा जुर्माने के साथ 3,81,37,748 रुपये के शुल्क में अंतर का भुगतान करने को कहा है।

निजी क्षेत्र की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जारी बयान में कहा कि इस नोटिस के कारण उसके वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर