मुंबई : शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के काफिले पर नारियल फेंकने के मामले में 44 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं पर रविवार को ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों में 32 महिला और 12 पुरुष मनसे कार्यकर्ता शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार इस मामले में ठाणे मनसे अध्यक्ष अविनाश जाधव को प्रमुख, जबकि प्रीतेश मोरे, आकाश पवार, अरुण जेटलू, मनोज चव्हाण व अन्य को आरोपित बनाया गया है। दरअसल, शनिवार को उद्धव ठाकरे के काफिले पर मनसे कार्यकर्ताओं ने नारियल फेंककर प्रदर्शन किया था। इस हमले में काफिले की 17 गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई थी। इस घटना को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए थे।
शिवसेना यूबीटी की ओर से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को सुपारीबाज नेता कहा था। इसके बाद मराठा समाज के नेताओं ने बीड़ में राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी फेंक कर प्रदर्शन किया था, जिसमें बीड़ जिला शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष भी शामिल थे। इसकी प्रतिक्रिया में ठाणे में उद्धव ठाकरे के काफिले पर नारियल फेंके गए थे। रविवार को राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की है।