मुंबई : बीड़ जिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के काफिले के समक्ष शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह के कार्यकर्ताओं ने सुपारी फेंककर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने ठाकरे समूह के बीड़ जिलाध्यक्ष गणेश बड़ेकर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने ठाकरे समूह को चेतावनी देते हुए कहा कि शुरुआत तुमने की है और अंत हम करेंगे।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राज ठाकरे राज्यव्यापी दौरे पर हैं। इसी दौरे के दौरान राज ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र में आरक्षण की जरूरत नहीं है। राज ठाकरे के इसी बयान के बाद मराठा समाज के लोग राज ठाकरे का विरोध करने लगे। धाराशिव में राज ठाकरे जिस होटल में ठहरे थे, वहां भी मराठा समाज के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया था। शुक्रवार शाम को बीड शहर में पहुंचने पर राज ठाकरे के काफिले को शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह के मराठा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इसके बाद राज ठाकरे को सुपारीबाज कहकर नारेबाजी की और उनकी गाड़ी के सामने सुपारी फेंकी। कार्यकर्ताओं ने सुपारीबाज़ चले जाओ जैसे नारे लगाए। शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज ठाकरे सुपारी लेकर काम करते हैं, इसलिए हमने उनके सामने सुपारी फेंकी।