spot_img

New Delhi : ईडी के एक अधिकारी काे घूस लेते सीबीआई ने दिल्ली के लाजपत नगर से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय जांच ब्यूराे (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) ने दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से घूस लेते हुए प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) के एक सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव काे रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने गुरुवार काे यह जानकारी दी।

सीबीआई ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव काे एक ज्वेलर्स के बेटे से 20 लाख रुपये लेते हुए माैके पर रंगे हाथाें गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के मुताबिक ज्वेलर्स के खिलाफ ईडी ने एक मामला दर्ज किया था। उस मामले में बचाव के एवज में घूस की राशि ली जा रही थी। सीबीआई इस गिरफ्तार ईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी।

उल्लेखनीय है कि व्यवसायियाेंं काे बचाने के एवज में घूस लेने के मामले में पहले भी ईडी के सहायक निदेशकाें की गिरफ्तारी हाे चुकी है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घाेटाले मामले में एक व्यवसायी अमन ढल काे बचाने के एवज में पांच कराेड़ रुपये लेते हुए ईडी के छह सहायक निदेशकाें काे गिरफ्तार किया था।

New Delhi : जेप्टो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुरू करेगा अलग आयुष स्टोर, आयुष एक्सिल के साथ करार

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) के तहत आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आयुषएक्सिल) (Ayush Export Promotion Council) देश की...

Explore our articles